किन्नौर में 27 मार्च को कलाकारों की ग्रेडिंग होगी। A+ और A श्रेणी में वर्गीकृत किया जाएगा।

18 March 2025: Fact Recorder

जिला भाषा अधिकारी दीपा शर्मा जानकारी देते हुए।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर की जिला भाषा अधिकारी दीपा शर्मा ने कलाकारों की ग्रेडिंग के लिए चयन प्रक्रिया की घोषणा की है। यह प्रक्रिया 27 मार्च को सुबह 10 बजे से जिला विकास कार्यालय रिकांगपिओ में आयोजित की जाएगी। कलाकारों को दो श्रेणियों में वर्गीकृत किय

यूथ फेस्टिवल के विजेता या उप-विजेता होंगे शामिल

साथ ही प्रमुख टीवी लाइव शो के विजेता या उप-विजेता रहे कलाकार भी इसी श्रेणी में आएंगे। A श्रेणी में हिमाचल यूथ फेस्टिवल के विजेता या उप-विजेता शामिल होंगे। इसके अलावा ऐसे म्यूजिकल ग्रुप जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीन बार प्रदर्शन किया है, उन्हें भी A श्रेणी में रखा जाएगा।

श्रेणी प्रमाण पत्र की प्रति जमा करनी होगी

रेडियो, दूरदर्शन या अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों से पहले से श्रेणीबद्ध कलाकारों को चयन प्रक्रिया में भाग लेने की जरूरत नहीं है। उन्हें केवल मेला समिति से प्राप्त सहभागिता या श्रेणी प्रमाण पत्र की प्रति जमा करनी होगी। पंजीकरण के लिए कलाकारों को पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 01786-222967 या 78070-94969 पर संपर्क किया जा सकता है।