ममता दिवस का डॉ लवप्रीत ने लिया जायज़ा
फ़ाज़िल्का, 25 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjab Desk: ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के कुशल नेतृत्व में सिविल सर्जन फ़ाज़िल्का डॉ. राज कुमार, सहायक सिविल सर्जन डॉक्टर रोहित गोयल व डॉ. कविता सिंह की योग अगुवाई तथा सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. विकास गांधी की देखरेख में आयोजित किए जा रहे हैं। आज गाँव साबूआना में ममता दिवस का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर 5 वर्ष तक के छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सशक्त बनाना और रोगों से सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
इस मौके पर डॉ. लवप्रीत द्वारा सब सेंटर पर आयोजित ममता दिवस का जायजा लिया, उनके साथ ब्लॉक मास मीडिया प्रभारी सुशील कुमार साथ रहे। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पोषण, स्वच्छता और नियमित जांच के महत्व के बारे में जागरूक किया।
टीकाकरण में आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने गाँव की महिलाओं को ममता दिवस के महत्व की जानकारी दी और समय पर टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया।
गाँववासियों ने इस स्वास्थ्य पहल की सराहना की और बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने बच्चों के साथ भाग लिया। स्वास्थ्य विभाग ने सभी से अपील की कि वे नियमित रूप से ममता दिवस में भाग लेकर अपने और अपने बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। इस मौके सीएचओ गुरप्रीत सिंह, हेल्थ वर्कर मुकेश कुमार ल, एएनएम परमजीत कौर सहित सभी आशा वर्कर मौजूद थी।