सैकड़ों राम भक्तों की मौजूदगी में रामलीला मंचन के लिए झंडा फहराया गया

श्री रामलीला कमेटी (रजि.) मालेरकोटला द्वारा आयोजित रामलीला मंचन की शुरुआत के लिए आज सैकड़ों राम भक्तों की हाज़िरी में झंडा रस्म का आयोजन किया गया।

25 सितंबर से होगी रामलीला मंचन की शुरुआत

मालेरकोटला, 23 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  श्री रामलीला कमेटी (रजि.) मालेरकोटला द्वारा आयोजित रामलीला मंचन की शुरुआत के लिए आज सैकड़ों राम भक्तों की हाज़िरी में झंडा रस्म का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के प्रख्यात कारोबारी श्री बीमा कुमार जैन और प्रसिद्ध वकील श्री सुशील शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं, श्री राज कुमार और श्री आदर्श कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस मौके पर उद्योगपति बीमा कुमार जैन ने कहा कि युवा पीढ़ी को श्री रामलीला जैसे सनातन धार्मिक आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए, क्योंकि यह हमें संस्कारों और जीवन मूल्यों के बारे में सीख देता है और प्रेरित करता है। उन्होंने आगे कहा कि शहर के सभी हिंदू संगठनों से अपील है कि वे अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें और उन्हें श्री रामलीला मंचन देखने के लिए प्रेरित करें, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी हमारे प्राचीन सनातन इतिहास से परिचित हो सकें।

इस अवसर पर अर्विंद भारद्वाज, नरेंद्र सूद, श्री काली माता मंदिर कमेटी के प्रधान अनिल मोदी, नितीश हसीजा, अंकित भाटिया, आकाश गुप्ता, राज गाबा, विपुल जैन, नरेश सिंगला, कमल नेत्र वधावन, अनिल भारती, वैद्य मोहन लाल, प्रदीप ओसवाल, दविंदर सिंह, करमचंद गोयल, बेअंत किंगर, राकेश शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, कुलदीप शर्मा सहित 30 बाल कलाकार मौजूद रहे।