एचपी शिव परियोजना के अंतर्गत तैयार मौसम्बी की पहली खेप धर्मपुर क्लस्टर से पहुंची राजपुरा रिलायंस स्टोर, बागवानों को फसल का मिल रहा बेहतर मूल्य

The first consignment of sweet lime
मंडी,15 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk:  प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी हिमाचल प्रदेश उपोष्णकटिबंधीय बागवानी, सिंचाई एवं मूल्यवर्द्धन (एचपी शिवा) परियोजना के अंतर्गत बागवानी को प्रोत्साहन प्रदान करने के सुपरिणाम सामने आ रहे हैं। परियोजना के तहत मंडी जिला के धर्मपुर क्लस्टर से बागवानों की मौसम्मी (स्वीट ऑरेंज) की फसल अब सीधे रिलायंस कंपनी को बेची गई। इससे बागवानों में खासा उत्साह है।
उप-निदेशक उद्यान डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि गत दिवस लगभग 1.5 मीट्रिक टन मौसम्मी फल की यह पहली खेप रिलायंस स्टोर को भेजी गई है। यह फसल क्षेत्र के लगभग 90 बागवानों द्वारा उत्पादित की गई है, जिसे रिलायंस कंपनी के राजपुरा (पंजाब) स्थित स्टोर तक सफलतापूर्वक पहुंचाया गया। यह पूरी प्रक्रिया उद्यान विभाग जिला मंडी के मार्गदर्शन और देखरेख में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर उपनिदेशक उद्यान, जिला मंडी डॉ. संजय गुप्ता के नेतृत्व में डॉ. अनिल ठाकुर, विषय विशेषज्ञ (उद्यान) धर्मपुर तथा सीएचपीएमए टीम के सदस्य उपस्थित रहे। टीम द्वारा पूरी खेप की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया और उसे सीधे राजपुरा स्थित रिलायंस स्टोर तक पहुंचाने में सहयोग दिया गया।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि एचपी शिव परियोजना के तहत स्थापित क्लस्टरों में बागवानों की उपज की गुणवत्ता बेहतर है। यह फल अब सीधे घर से बाजार तक पहुंच रहे हैं,  जिससे बागवानों को बेहतर मूल्य और विपणन की सुविधा प्राप्त हो रही है।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना ने न केवल बागवानों की आय में वृद्धि सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम उठाया है, बल्कि उत्पादन, गुणवत्ता एवं विपणन के क्षेत्र में भी नई दिशा प्रदान की है। इससे पूर्व एपीएमसी मंडी के माध्यम से भी बागवानों की फसल का विपणन किया जा चुका है।
उन्होंने इस सफलता पर समस्त बागवानों और परियोजना टीम को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस प्रकार के सफल मॉडल प्रदेश के अन्य क्लस्टरों में भी अपनाए जाएंगे।