31 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Sports Desk: IND vs ENG 5th Test: बुमराह बाहर, आकाश दीप की वापसी संभव; गेंदबाजी संयोजन बना चिंता का विषय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला आज, 31 जुलाई से लंदन के द ओवल मैदान में शुरू हो रहा है। इंग्लैंड सीरीज में 1-2 की बढ़त बनाए हुए है, इसलिए भारत के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। सीरीज हार से बचने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह टेस्ट जीतना होगा।
टीम इंडिया को इस निर्णायक मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट और पीठ की चोट से बचाव के चलते आराम दिया गया है। पिछले टेस्ट में बुमराह अपनी लय में नहीं दिखे थे और केवल एक विकेट ही ले पाए थे। अब उनकी जगह तेज गेंदबाज आकाश दीप को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है, जो कमर की चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर थे।
इसके अलावा, अंशुल कंबोज के प्रभावशाली प्रदर्शन में नाकाम रहने पर उनकी जगह अर्शदीप सिंह को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है। अर्शदीप और आकाश दीप दोनों ने मंगलवार को अभ्यास सत्र में जमकर गेंदबाजी की। मोहम्मद सिराज भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन उन पर पिछले चार टेस्ट खेलने का असर दिख सकता है। ऐसे में यदि उन्हें आराम दिया गया, तो प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी इस सीरीज में अच्छी रही है, लेकिन गेंदबाजी लाइनअप को लेकर चयनकर्ताओं के सामने मुश्किलें हैं। आखिरी टेस्ट में भारत एक बदले हुए गेंदबाजी संयोजन के साथ उतर सकता है, ताकि इंग्लैंड को हराकर सीरीज बराबरी पर खत्म की जा सके।