गेम ऑफ थ्रोन्स’ की मशहूर अभिनेत्री निकलीं दीपिका पादुकोण की फैन, बॉलीवुड में काम करने की जताई इच्छा; शाहरुख पर कही खास बात

07 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  बॉलीवुड सितारों की लोकप्रियता अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही, बल्कि हॉलीवुड में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। हाल ही में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में अपनी दमदार भूमिका के लिए पहचानी जाने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री सोफी टर्नर ने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के प्रति अपनी दीवानगी खुलकर जाहिर की है।

एक इंटरव्यू के दौरान सोफी टर्नर ने भारतीय सिनेमा और उसके कलाकारों की जमकर तारीफ की। बातचीत में उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण उनकी पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं और उन्होंने ग्लोबल सिनेमा में शानदार योगदान दिया है। वहीं, शाहरुख खान को लेकर सोफी ने कहा कि वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं और दुनियाभर में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

जब सोफी से पूछा गया कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण में से वह किसे ज्यादा पसंद करती हैं, तो वह थोड़ी असमंजस में पड़ गईं। इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा,
“यह बहुत मुश्किल सवाल है। शाहरुख खान तो वाकई शानदार अभिनेता हैं, लेकिन मुझे दीपिका पादुकोण बहुत पसंद हैं। वह कमाल की हैं।”

सोफी टर्नर ने इस दौरान भारतीय फिल्मों के प्रति अपने प्यार का भी जिक्र किया और कहा कि उन्हें ‘आरआरआर’ जैसी फिल्में देखना बेहद पसंद आया। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वह भविष्य में किसी बॉलीवुड फिल्म में काम करना चाहेंगी। सोफी के मुताबिक, बॉलीवुड का डांस, भव्य सेट और प्रोडक्शन डिजाइन उन्हें काफी आकर्षित करता है और हॉलीवुड में उन्होंने ऐसा नजारा कम ही देखा है।

गौरतलब है कि सोफी टर्नर इससे पहले 2018 में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी में शामिल होने के लिए भारत आ चुकी हैं। फिलहाल सोफी अपनी आने वाली थ्रिलर सीरीज ‘स्टील’ को लेकर चर्चा में हैं, जो 21 जनवरी से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।