30 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अपने तलाक को लेकर एक बार फिर खुलकर बात की है। साल 2017 में अभिनेता अरबाज खान से तलाक लेने वाली मलाइका ने करीब आठ साल बाद बताया कि उस वक्त उनके इस फैसले का विरोध सिर्फ समाज ने ही नहीं, बल्कि परिवार की ओर से भी हुआ था। उन्होंने यह भी कहा कि आज भी तलाक और निजी फैसलों को लेकर महिलाओं को ही कठघरे में खड़ा किया जाता है।
हर फैसले पर उठाए गए सवाल
इंडिया टुडे से बातचीत में मलाइका ने कहा कि तलाक के दौरान उन्हें जनता, दोस्तों और परिवार सभी की आलोचना झेलनी पड़ी। उन्होंने बताया, “मेरे हर फैसले पर सवाल उठाए गए। लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने अपने दिल की सुनी और अपने फैसले पर डटी रही। मुझे कोई पछतावा नहीं है। उस वक्त मुझे बस इतना पता था कि मुझे अपनी खुशी के लिए यह कदम उठाना जरूरी है।”
मलाइका ने आगे कहा कि अक्सर लोग महिलाओं से यह सवाल करते हैं कि वे अपनी खुशी को सबसे पहले कैसे रख सकती हैं, जबकि वह उस समय अकेले रहने के लिए पूरी तरह तैयार थीं। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा क्या हो सकता था—कुछ समय तक काम न मिले, लेकिन यह भी उन्हें मंजूर था।
पुरुषों से नहीं होते ऐसे सवाल
मलाइका ने समाज की दोहरी सोच पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पुरुषों से जीवन और करियर से जुड़े फैसलों पर शायद ही कभी सवाल किए जाते हैं। उन्होंने कहा, “हम एक पितृसत्तात्मक समाज में रहते हैं, जहां पुरुषों के फैसलों पर अक्सर कोई आलोचना नहीं होती, लेकिन महिलाएं अगर पारंपरिक रास्ते से हटकर कुछ करती हैं, तो तुरंत उंगलियां उठने लगती हैं।”
उनका मानना है कि अगर कोई महिला अपने लिए अलग रास्ता चुनती है और अपनी जिंदगी संवारती है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
शादी में अब भी विश्वास रखती हैं मलाइका
इस बातचीत में मलाइका ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें आज भी शादी में भरोसा है। हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि वह शादी की तलाश में नहीं हैं। उन्होंने कहा, “मैं शादी में विश्वास करती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह मेरे लिए ही बनी हो। अगर ऐसा होना होगा, तो अपने आप होगा। मैं अपनी जिंदगी से संतुष्ट हूं, मुझे प्यार देना और पाना अच्छा लगता है।”
इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि कम उम्र में शादी करने की जल्दबाजी न करें और पहले खुद को समझें।
1998 में हुई थी शादी, 2017 में लिया था तलाक
मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में अभिनेता अरबाज खान से शादी की थी। करीब 18 साल तक साथ रहने के बाद 2016 में दोनों अलग हो गए और 2017 में आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया। तलाक के बाद मलाइका का नाम अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ जुड़ा, हालांकि अब दोनों के रास्ते भी अलग हो चुके हैं।













