अमरनाथ यात्रा को जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से किए गए हैं पुख्ता इंतजाम: अमरबीर कौर

02 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर 

– अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने जिला प्रशासन की तैयारियों संबंधी सिविल व पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

– यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं को भार ढोने वाले वाहनों का प्रयोग न करने की अपील की

– लंगर वाले स्थानों पर सुरक्षा, सफाई व मैडिकल सुविधा बनाई जा रही है यकीनी

– जिला पुलिस की ओर से अमन व कानून की स्थिति कायम रखने के लिए किए गए है विशेष प्रबंध

होशियारपुर, 02 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Punjab Desk: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) अमरबीर कौर कहा कि 3 जुलाई से शुरु होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए जिले से गुजरने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सिविल व पुलिस प्रशासन संयुक्त तौर पर व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहा है। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में अमरनाथ यात्रा-2025 के सुचारु प्रबंधों संबंधी सिविल व पुलिस अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ सहायक कमिश्नर ओएशी मंडल, एस.डी.एम होशियारपुर गुरसिमरनजीत कौर व एस.डी.एम दसूहा कंवलजीत सिंह भी मौजूद थे।

                अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अमरनाथ यात्रा के लिए जाने वाले काफी श्रद्धालु होशियारपुर जिले से होकर निकलते हैं, ऐसे में उनकी सुविधा व सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने आर.टी.ओ को निर्देश दिए कि वे बसों व ट्रकों की चैकिंग यकीनी बनाएं। उन्होंने कहा कि यह जरुर ध्यान रखें कि श्रद्धालुओं का जत्था भार ढोने वाले वाहनों पर न जाएं, क्योंकि इन वाहनों से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उन्होंने यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील की कि वे भार ढोने वाले वाहनों पर यात्रा के लिए न जाएं। इसके अलावा पुलिस के साथ तालमेल कर रिकवरी वैन की व्यवस्था भी यकीनी बनाएं। उन्होंने एस.डी.एम्ज व डी.एस.पीज को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में लगने वाले लंगर स्थानों का दौरा कर वहां की व्यवस्था, सुरक्षा के अलावा ट्रैफिक कंट्रोल को यकीनी बनाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।

                अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमरबीर कौर ने सिविल सर्जन को भी लंगर वाले स्थानों पर मैडिकल टीमें तैनात करने के निर्देश दिए, इसके अलावा कार्यकारी अधिकारियों को लंगर वाले स्थानों पर साफ-सफाई यकीनी बनाने व फायर टैंडर तैनात रखने की हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन यह भी यकीनी बनाए कि लंगर के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न हो। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सिविल व पुलिस प्रशासन आपस में तालमेल के साथ अपनी ड्यूटी निभाए।

                इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यात्रा के दौरान अमन व कानून की स्थिति कायम रखने के लिए अलग-अलग स्थानों पर नाके लगाकर चैकिंग यकीनी बनाई जा रही है। इसके अलावा लंगर वाले स्थानों पर भी सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। जिले में डी.एस.पीज स्तर पर सुरक्षा उपाय, यातायात प्रबंधन जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस मौके पर समूह डी.एस.पीज, तहसीलदार, कार्यकारी अधिकारी, खाद्य व आपूर्ति कंट्रोलर, सहायक आर.टी.ओ. के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।