19 March 2025: Fact Recorder
पंजाब से 16 गोवंश को लेकर पानीपत जा रहा था कैंटर ड्राइवर।
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में नेशनल हाईवे- 44 पर गौ रक्षा दल ने गायों से भरा एक संदिग्ध कैंटर पकड़ा गया। घटना देर रात की है। कैंटर से 15 गाय और 1 नंदी को छुड़वाकर गोशाला में छोड़ा गया। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पीछा कर पकड़ा कैंटर
गौ रक्षा दल के सदस्य शुभम के मुताबिक, उनको सूचना मिली थी कि एक कैंटर में अवैध रूप से बड़ी संख्या में गायों को भरकर ले जाया जा रहा है। उन्होंने हाईवे पर रतनगढ़ के पास नाका लगाकर निगरानी शुरू कर दी। उन्होंने उस संदिग्ध कैंटर को रुकने का इशारा किया गया, तो ड्राइवर ने कैंटर को भगा लिया। उन्होंने काफी दूर तक पीछा करके कैंटर को रुकवाकर पुलिस को सूचना दी।
पानीपत जा रहा था कैंटर
गौ रक्षा के सदस्यों ने कैंटर की तलाशी ली, तो उसमें 12 से अधिक गाय और एक नंदी को लादा गया था। उनमें से कुछ गाय गर्भवती लग रही थीं। आरोप लगाया कि ड्राइवर ने कैंटर में सिर्फ 12 गाय के होने की बात कही थी। मामला गोवंश की तस्करी है। कई गायों को एक-दूसरे के ऊपर लादा हुआ था, जिनकी हालत भी ठीक नहीं लग रही है।

दुधारू गाय लेकर पानीपत जाना था।
ड्राइवर बोला- मेरे पास कागज
ड्राइवर गुरलाल सिंह के मुताबिक, वह पंजाब के खन्ना गायों को लेकर पानीपत जा रहा था। उसके दुधारू गाय है, जिसके कागजात भी उसके पास है। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और कैंटर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। गायों और नंदी को सुरक्षित गोशाला में भिजवा दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।