
17 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Haryana Desk: नारायणगढ़: आधुनिक बस अड्डे के निर्माण में देरी, यात्रियों को अभी करना होगा इंतजार नारायणगढ़ में प्रस्तावित आधुनिक बस अड्डे का निर्माण कार्य अभी भी शुरू नहीं हो सका है और यात्रियों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। निर्माण कार्य शुरू होने से पहले पुराने, जर्जर भवन को गिराया जाना है, जिसके लिए रोडवेज विभाग जल्द ही टेंडर जारी करेगा।
बस अड्डे के परिसर में मौजूद पेड़ों की कटाई भी एक ज़रूरी कदम है, जिसे पूरा करने के लिए वन विभाग को पत्र भेजा गया है। इन सभी औपचारिकताओं के बाद ही लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 10 करोड़ 54 लाख 52 हजार रुपये की लागत से नया बस अड्डा तैयार किया जाएगा।
बस अड्डे पर मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं:
दो मंजिला भवन करीब 14,000 वर्ग फीट क्षेत्र में बनेगा
भूतल पर 9 टिकट काउंटर
एटीएम सुविधा, सामान्य और महिला यात्रियों के लिए अलग प्रतीक्षालय
दो-दो शौचालय महिला, पुरुष और दिव्यांगों के लिए
लिफ्ट और दो सीढ़ियां प्रथम तल तक पहुंच के लिए
प्रथम तल पर कार्यालय, कमरे और चालक-परिचालकों के लिए आराम कक्ष
इस परियोजना के पूरा होने से यात्रियों को न केवल बेहतर सुविधाएं मिलेंगी बल्कि क्षेत्र के यातायात ढांचे को भी मजबूती मिलेगी। फिलहाल, टेंडर प्रक्रिया और पेड़ों की कटाई जैसे कार्यों के पूरा होने का इंतजार किया जा रहा है।