मुख्य कृषि अधिकारी ने बीज, खाद और दवाओं की दुकानों व गोदामों की की अचानक जांच

 मुख्य कृषि अधिकारी हरविंदर सिंह के नेतृत्व में टीम ने ब्लॉक झुनीर में खाद, बीज और कीटनाशक दवाओं की दुकानों तथा गोदामों की अचानक जांच की।

मानसा,  28 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  मुख्य कृषि अधिकारी हरविंदर सिंह के नेतृत्व में टीम ने ब्लॉक झुनीर में खाद, बीज और कीटनाशक दवाओं की दुकानों तथा गोदामों की अचानक जांच की।

जांच के दौरान उन्होंने विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वे स्टॉक रजिस्टर को नियमित रूप से मेंटेन करें और स्टॉक बोर्ड पर खाद, बीज तथा कीटनाशक दवाओं की उपलब्धता स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करें। साथ ही यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की टैगिंग न की जाए ताकि किसानों पर अनावश्यक वित्तीय बोझ न पड़े।

मुख्य कृषि अधिकारी ने किसानों को बताया कि कृषि विभाग उन्हें गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज और कीटनाशक दवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रतिबद्धता में किसानों को भी सहयोग देना चाहिए, जो वे खरीद के समय पक्की रसीद लेकर कर सकते हैं।

उन्होंने डीलरों से अपील की कि वे किसानों को पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना की अनुशंसित खाद, बीज और कीटनाशक दवाओं का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें ताकि कम खर्च में अधिक उपज प्राप्त की जा सके।

इस अवसर पर कृषि विकास अधिकारी गुरदीप कौर, अमृतपाल सिंह, कृषि उप निरीक्षक सुखविंदर सिंह और संदीप सिंह (ब्लॉक झुनीर) भी उपस्थित थे।