दफ़्तर जिला जन संपर्क अधिकारी, मानसा
▪ लोगों को स्वस्थ रखने के लिए योग से जोड़ना मुख्य उद्देश्य
मानसा, 18 मई, 2025 Fact Recorder
पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान द्वारा शुरू की गई “सीएम दी योगशाला” के तहत जिले में मुफ़्त योग कक्षाएं चलाई जा रही हैं। नियमित योगाभ्यास से लोगों की सेहत में काफी सुधार देखने को मिल रहा है और वे दिनभर ऊर्जा से भरपूर महसूस करते हैं। इस संबंध में जानकारी डिप्टी कमिश्नर मानसा श्री कुलवंत सिंह, आईएएस ने दी।
जिला कोऑर्डिनेटर रमनीप कौर ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर श्री कुलवंत सिंह के दिशा-निर्देशों अनुसार जिले में सुचारू रूप से योग कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि “सीएम दी योगशाला” के अंतर्गत चंडीगढ़ की एक टीम द्वारा जिले के विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से एक सप्ताह की योग ट्रेनिंग दी जा रही है। इस प्रशिक्षण के बाद ये विद्यार्थी जिले के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को योग की शिक्षा देंगे। एक प्रशिक्षक दो या तीन गांवों में जाकर योग की ट्रेनिंग देगा।
रमनीप कौर ने बताया कि गांव-गांव जाकर लोगों को योग सिखाने का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ना है, ताकि वे नियमित योग अभ्यास करके खुद को स्वस्थ रख सकें। उन्होंने कहा कि आज के समय में हर व्यक्ति को प्रतिदिन व्यायाम या योग अवश्य करना चाहिए और संतुलित, पौष्टिक भोजन को प्राथमिकता देनी चाहिए।
उन्होंने आगे बताया कि योग सीखने के इच्छुक लोगों के लिए पंजाब सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 76694-00500 जारी किया है, जिस पर मिस कॉल कर के लोग अपने मोहल्ले में मुफ्त योग क्लास लगवाने के लिए संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त cmdiyogsala.punjab.gov.in पर भी पंजीकरण किया जा सकता है। यदि 25 लोगों का कोई समूह बनता है तो वे अपने मोहल्ले या किसी कॉलोनी में मुफ्त योग कक्षा के लिए इस नंबर पर मिस कॉल कर सकते हैं।












