Hindi English Punjabi

बेटी के जन्म को बनाया देशभक्ति का प्रतीक, ऑपरेशन सिंदूर के दिन जन्मी बच्ची का नाम रखा ‘सिंदूरी’

25

08 मई, 2025 Fact Recorder

बिहार के कटिहार जिले से देशभक्ति से जुड़ी एक दिल छू लेने वाली खबर सामने आई है। यहां कुर्सेला प्रखंड के रहने वाले संतोष मंडल और राखी कुमारी ने अपनी नवजात बेटी का नाम ‘सिंदूरी’ रखा है। खास बात यह है कि बेटी का जन्म ठीक उसी दिन हुआ, जिस दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया था।

परिवार ने इस ऐतिहासिक दिन को बेटी के नाम से जोड़ते हुए उसका नामकरण ‘सिंदूरी’ किया और संकल्प लिया कि वे अपनी बिटिया को आगे चलकर सेना में अफसर बनाएंगे ताकि वह भी देश सेवा में योगदान दे सके।

भारतीय सेना ने यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया था, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इस कार्रवाई ने पूरे देश में देशभक्ति की लहर दौड़ा दी है, और इसी भावना से प्रेरित होकर मंडल परिवार ने अपनी बेटी का नाम राष्ट्रीय गौरव से जोड़ दिया।

परिवार का कहना है कि एक ओर जहां सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया, वहीं उनके घर बेटी का आगमन हुआ—दोनों ही घटनाएं उनके लिए गर्व और खुशी का प्रतीक हैं। अब ‘सिंदूरी’ सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि देशभक्ति और जज़्बे की पहचान बन चुकी है।