06 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: द बंगाल फाइल्स’ का पहला दिन: विवादों के बीच बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर को रिलीज़ हो चुकी है। लंबे समय से विवादों और चुनौतियों में फंसी यह फिल्म थिएटर्स तक पहुँची तो सही, लेकिन पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीद से काफी कम रहा।
पहले दिन की कमाई
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन भारत में 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की। पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई, जिसका असर इसकी ओपनिंग पर साफ दिखा।
पिछली फिल्मों से तुलना
विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार रहीं। 2019 की ‘द ताशकंद फाइल्स’ और 2022 की ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बड़ी सफलता हासिल की थी। खासतौर पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके मुकाबले ‘द बंगाल फाइल्स’ की ओपनिंग लगभग 30% ही रही।
फिल्म को लेकर बहस
रिलीज़ के साथ ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर कुछ लोगों ने इसे “डायरेक्ट एक्शन डे की भयावहता को सामने लाने वाली कठोर फिल्म” बताया, वहीं कई यूजर्स ने इसे दुष्प्रचार करार दिया।
आगे की राह
फिल्म की किस्मत काफी हद तक लोगों की जुबानी प्रचार (word of mouth) पर निर्भर करेगी। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि विवादों और चर्चाओं के बीच ‘द बंगाल फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ पाती है या नहीं।