U19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान से हार पर BCCI सख्त, वैभव सूर्यवंशी–आयुष म्हात्रे के बर्ताव की भी होगी समीक्षा?

U19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान से हार पर BCCI सख्त, वैभव सूर्यवंशी–आयुष म्हात्रे के बर्ताव की भी होगी समीक्षा?

23 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk: अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान से मिली करारी हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के प्रदर्शन की समीक्षा करने का फैसला किया है। यह निर्णय 22 दिसंबर को हुई बोर्ड की एपेक्स क्रिकेट काउंसिल की बैठक में लिया गया। फाइनल मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के हाथों 191 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था, जिसे BCCI गंभीरता से देख रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, BCCI न सिर्फ टीम के खराब प्रदर्शन की वजहों की पड़ताल करेगा, बल्कि टीम मैनेजमेंट से इस हार पर जवाब भी मांगा जाएगा। फाइनल में भारतीय टीम की गेंदबाजी पूरी तरह बेअसर रही, वहीं बल्लेबाजी भी दबाव में बिखरती नजर आई। ऐसे में बोर्ड यह समझना चाहता है कि जीत की लय के बावजूद फाइनल में टीम से इतनी बड़ी चूक कैसे हुई।

आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय टीम फाइनल से पहले तक अजेय रही थी और सभी मैच जीतकर खिताबी मुकाबले में पहुंची थी। हालांकि, सबसे अहम मुकाबले में टीम उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। इसी वजह से BCCI इस हार की गहराई से समीक्षा करने जा रहा है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इस समीक्षा प्रक्रिया के तहत BCCI टीम के हेड कोच ऋषिकेश कानिटकर और कप्तान आयुष म्हात्रे से भी बातचीत करेगा। कोच और कप्तान से चर्चा करना टीम परफॉर्मेंस रिव्यू का अहम हिस्सा होगा, ताकि रणनीतिक और मानसिक पहलुओं को बेहतर ढंग से समझा जा सके।

इसके अलावा, खबरें यह भी हैं कि फाइनल मुकाबले के दौरान वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के बर्ताव को लेकर BCCI ने चिंता जताई है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि इस मुद्दे पर औपचारिक कार्रवाई होगी या यह सिर्फ आंतरिक समीक्षा तक सीमित रहेगा।

भारतीय अंडर-19 टीम को आने वाले समय में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलना है, जो जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित होगा। टीम का ऐलान अभी होना बाकी है। BCCI की कोशिश है कि वर्ल्ड कप से पहले ही एशिया कप फाइनल की हार की समीक्षा पूरी कर ली जाए, ताकि आगे किसी बड़े टूर्नामेंट में ऐसी चूक दोहराई न जाए।