22 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Lifestyle Desk: Taste Atlas की 2026 की “Worst Foods” लिस्ट में भारतीयों की एक बेहद पसंदीदा रोटी को शामिल किए जाने से लोग हैरान हैं। न यह नान है और न ही पूड़ी, बल्कि शादी-पार्टियों में शौक से खाई जाने वाली मिस्सी रोटी को इस लिस्ट में जगह मिली है। दुनिया भर के खाने को रेट करने वाले मशहूर फूड प्लेटफॉर्म Taste Atlas ने अपनी नई रैंकिंग में मिस्सी रोटी को 55वें नंबर पर रखा है और इसे सिर्फ 2.4 स्टार दिए हैं। बेसन और गेहूं के आटे से बनने वाली यह रोटी, जिसमें जीरा, धनिया और अन्य मसाले मिलाए जाते हैं, खासतौर पर साग या पालक पनीर के साथ परोसी जाती है और कई लोग इसे हेल्दी भी मानते हैं। ऐसे में इसे खराब खाने की श्रेणी में रखा जाना चौंकाने वाला माना जा रहा है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर स्वीडन की Pizza Vulkanen रही, जबकि 100वें स्थान पर रूस की Indigirka Salad को जगह मिली है।













