23 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Bollywood Desk: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य को असली पहचान ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में पायल मेहरा के निगेटिव रोल से मिली थी। अपनी दमदार अदायगी से उन्होंने दर्शकों के बीच खास जगह बनाई। हालांकि, अपनी निजी जिंदगी में जया ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और आज भी वे अकेले जीवन जी रही हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने रिलेशनशिप और सिंगल रहने के फैसले को लेकर खुलकर बात की।
11 साल लिव-इन में रहीं, फिर लिया अलग होने का फैसला
जया ने खुलासा किया कि वे 19 साल बड़े डायरेक्टर मजाहिर रहीम के साथ करीब 11 साल तक रिलेशनशिप में रहीं। दोनों लिव-इन में भी रहे। जया ने बताया कि शुरुआत में उन्हें लगा था कि शादी कर लेनी चाहिए, लेकिन कुछ सालों बाद उन्होंने तय कर लिया कि वे शादी नहीं करेंगी।
उनके मुताबिक, रहीम शादी और बच्चे चाहते थे, लेकिन जया ने अपने करियर और परिवार की जिम्मेदारी को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा, “मैंने शादी से मना कर दिया क्योंकि मैं अपने मां-पापा का ख्याल रखना चाहती थी।”
कास्टिंग काउच का भी किया सामना
इंटरव्यू में जया ने ये भी बताया कि इंडस्ट्री में उन्होंने कास्टिंग काउच का अनुभव भी झेला। उन्होंने कहा, “रहीम जी ने मुझे बहुत प्रोटेक्ट किया, कई लोगों की बुरी नज़रों से बचाया। अगर वो नहीं होते तो शायद मैं कई और लोगों का शिकार बनती।”
आज भी हैं सिंगल, जानवरों की सेवा में जुटी
अब 47 साल की जया भट्टाचार्य ‘कुमकुम भाग्य 2’ में नजर आ रही हैं और साथ ही एक एनजीओ से जुड़ी हैं, जहां वो जानवरों की देखभाल करती हैं। उन्होंने ‘देवदास’, ‘लज्जा’, ‘सिर्फ तुम’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है और ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’, ‘कसम से’, ‘इमली’ जैसे टीवी सीरियल्स में भी अभिनय कर चुकी हैं।
एक बार फिर लौट रहा है ‘क्योंकि सास…’
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जल्द ही फिर से टीवी पर लौटने वाला है। भले ही जया इस बार शो का हिस्सा न हों, लेकिन उनका किरदार आज भी दर्शकों के बीच यादगार बना हुआ है।













