7 साल से फरार आरोपी पीओ पुलिस के हत्थे चढ़ा

02 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Chandigarh Desk: चंडीगढ़ की यूटी पुलिस की पीओ एंड समन स्टाफ टीम ने 7 साल से फरार चल रहे आरोपी   अफजल को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मनीमाजरा का रहने वाला है और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर     जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार आरोपी अफजल एक बार फिर इलाके में सक्रिय है। पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पीओ एंड समन स्टाफ ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसकी पहचान की पुष्टि होने के बाद तुरंत गिरफ्तारी की गई।

2015 से था वांछित
पुलिस के अनुसार, अफजल के खिलाफ 18 सितंबर 2015 को थाना-17 में धारा 380, 457, 411 IPC के तहत केस दर्ज किया गया था। वह लंबे समय से फरार था और 3 अगस्त 2019 को अदालत द्वारा पीओ (Proclaimed Offender) घोषित कर दिया गया था।

आखिरकार, सात साल की तलाश के बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।