उपायुक्त की पहल से संकटमोचन मंदिर पार्क को मिला नया जीवन, 15 साल बाद 20 लाख से हुआ कायाकल्प

09 January 2026 Fact Recorder

Himachal Desk:  हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर परिसर का पार्क अब नए और आकर्षक स्वरूप में नजर आएगा। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की पहल से इस पार्क का व्यापक नवीनीकरण किया गया है, जिससे पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय बच्चों को भी बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

उल्लेखनीय है कि संकटमोचन मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, लेकिन मंदिर के साथ बना यह पार्क लंबे समय से उपेक्षा का शिकार था। वर्ष 2004 में बने इस पार्क का 2010 तक नियमित उपयोग हुआ, लेकिन उसके बाद लगभग 15 वर्षों तक इसका कोई नवीनीकरण नहीं हुआ। समय के साथ पार्क में लगे झूले टूट चुके थे और बच्चे मिट्टी में खेलने को मजबूर थे, जिससे पार्क की सुंदरता और उपयोगिता दोनों प्रभावित हो रही थीं।

पिछले वर्ष उपायुक्त अनुपम कश्यप ने पार्क का निरीक्षण किया और इसकी खराब स्थिति को देखते हुए तत्काल जीर्णोद्धार के निर्देश दिए। इसके बाद पिछले कई महीनों से पार्क के नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। लगभग 20 लाख रुपये की लागत से पार्क को नए रूप में तैयार किया जा रहा है, ताकि मंदिर परिसर अधिक आकर्षक और सुविधाजनक बन सके।

नवीनीकरण के तहत बच्चों के खेलने के लिए नए और सुरक्षित झूले लगाए गए हैं। पूरे पार्क में ग्रीन कारपेट बिछाई गई है, जिससे बच्चों को खेलने में सुविधा मिले। इसके अलावा पार्क में नए खिलौने, सजावटी पुतले लगाए गए हैं और बैठने की उचित व्यवस्था भी की गई है।

प्रशासन के अनुसार, पार्क का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है और इसी महीने इसे पर्यटकों व स्थानीय बच्चों के लिए खोल दिया जाएगा। यह पहल न केवल बच्चों के लिए मनोरंजन का बेहतर साधन बनेगी, बल्कि संकटमोचन मंदिर परिसर की सुंदरता में भी चार चांद लगाएगी।