08 January 2026 Fact Recorder
Bollywood Desk: कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के चौथे सीजन के साथ लौट आए हैं। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे इस शो के अब तक तीन एपिसोड रिलीज हो चुके हैं, जिनमें प्रियंका चोपड़ा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे जैसे मेहमान नजर आ चुके हैं। शो की बढ़ती लोकप्रियता के बीच अब इसके कलाकारों की फीस को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के होस्ट और सबसे बड़े चेहरे कपिल शर्मा प्रति एपिसोड करीब 5 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं। इस भारी-भरकम रकम के साथ कपिल टीवी और ओटीटी की दुनिया में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कॉमेडियनों में शामिल हो गए हैं।
शो की जान माने जाने वाले सुनील ग्रोवर, जो हर एपिसोड में अलग-अलग किरदारों से दर्शकों को हंसाते हैं, कपिल के बाद सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कलाकार हैं। बताया जा रहा है कि सुनील ग्रोवर को प्रति एपिसोड करीब 25 लाख रुपये मिलते हैं। हाल ही में आमिर खान की मिमिक्री ने दर्शकों से खासा प्यार बटोरा था।
वहीं, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की प्रति एपिसोड फीस करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। लंबे समय से शो का हिस्सा रहे कीकू शारदा को हर एपिसोड के लिए लगभग 7 लाख रुपये मिलते हैं।
शो में जज की भूमिका निभा रहीं अर्चना पूरण सिंह को प्रति एपिसोड 10 से 12 लाख रुपये की फीस मिलने की चर्चा है, जबकि नवजोत सिंह सिद्धू को 30 से 40 लाख रुपये तक दिए जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि, इन फीस को लेकर नेटफ्लिक्स या शो के मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
कुल मिलाकर, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का चौथा सीजन न सिर्फ कॉमेडी और स्टार पावर के लिए चर्चा में है, बल्कि कलाकारों की करोड़ों में पहुंचती फीस भी दर्शकों के बीच कौतूहल का बड़ा कारण बन गई है।













