पीयू में फिर बढ़ा तनाव: गेट तोड़ने वालों पर एफआईआर से भड़के छात्र, प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगने की तैयारी

पीयू में फिर बढ़ा तनाव: गेट तोड़ने वालों पर एफआईआर से भड़के छात्र, प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगने की तैयारी

17 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Chandigarh Desk: पंजाब यूनिवर्सिटी में तनाव फिर बढ़ा: गेट तोड़ने पर दर्ज एफआईआर से भड़के छात्र, प्रशासन को चेतावनी—समाधान न हुआ तो बड़ा आंदोलन करेंगे शुरू
पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा के दौरान गेट नंबर-1 का ताला तोड़कर जबरन प्रवेश करने के मामले में पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है। इस बीच एफआईआर दर्ज होने से धरने पर बैठे छात्रों में भारी गुस्सा है। छात्रों का कहना है कि शांतिपूर्ण आंदोलन के बावजूद पुलिस का अचानक यह कदम अस्वीकार्य है और माहौल बिगाड़ने वाला है।

क्या है मामला?
सेक्टर-11 थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, पीयू के अंदर से कुछ छात्र और अन्य लोगों का बड़ा समूह गेट की चेन और ताला तोड़कर अंदर घुसा। रोकने पर पुलिसकर्मियों को धक्का-मुक्की और हाथापाई में चोटें भी आईं। शहर में धारा 223 (बीएनएसएस) लागू होने के बावजूद भारी संख्या में बाहरी लोगों का जुटना भी नियमों का उल्लंघन है। पुलिस अब वीडियोग्राफी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।
छात्रों की चेतावनी: कार्रवाई की गई तो बड़ा आंदोलन
धरने पर बैठे छात्र नेताओं ने बताया कि सोमवार को प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में वे एफआईआर दर्ज होने का कारण पूछेंगे। उनका कहना है कि—
यदि प्रशासन स्थिति शांत करने या समाधान निकालने में विफल रहा,
या छात्रों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई,
तो वे आंदोलन को अगले स्तर पर ले जाएंगे। छात्रों ने दावा किया कि अब तक उन्हें एफआईआर की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।

शिकायत में क्या कहा गया?
एसआई प्रतिभा के अनुसार:
10 नवंबर को गेट नंबर-1 पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम थे।
केवल छात्रों और कर्मचारियों को एंट्री दी जा रही थी।
दोपहर में कई संगठन और बाहरी लोग गेट पर इकट्ठा हुए और अंदर घुसने की कोशिश की।
उसी दौरान अंदर से आए छात्रों ने पत्थर मारकर गेट की चेन तोड़ दी।
बाहर खड़े लोगों ने बैरिकेड हटाकर जबरन प्रवेश कर लिया और पुलिस से हाथापाई की।
रविवार रात धरना स्थल पर पाठ और लंगर का आयोजन भी जारी रहा।