पटियाला, 01 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: जिला प्रशासन पटियाला ने सूचित किया है कि लगातार बारिश के कारण दौलतपुर में बड़ी नदी पर बने अस्थायी डाइवर्जन पर पानी का बहाव बढ़ जाने से, स्थिति को देखते हुए इस डाइवर्जन को अगले कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
कार्यकारी इंजीनियर (सिविल), पंजाब मंडी बोर्ड, अमृतपाल सिंह ने बताया कि डाइवर्जन की मिट्टी गीली और अस्थिर हो गई है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है। इसी वजह से जनहित और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डाइवर्जन को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है। बारिश कम होने और हालात सामान्य होने में लगभग 4–5 दिन लगने की संभावना है।
उन्होंने इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को सलाह दी है कि वे वैकल्पिक रास्ता — अर्बन एस्टेट फेज-2 – साधू बेला रोड – महिमूदपुर अराईयां – दौलतपुर मार्ग — का उपयोग करें। साथ ही, लोगों से अपनी सुरक्षा के लिए प्रशासन को सहयोग देने की अपील की गई है।