पैराग्लाइडिंग पर अस्थायी रोक: 15 सितंबर तक सभी उड़ानें बंद, पर्यटन विभाग ने जारी किए निर्देश

07 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Himachal Desk: खज्जियार में बारिश के कारण पैराग्लाइडिंग पर रोक, 15 सितंबर तक उड़ानें बंद        मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खज्जियार में बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए पैराग्लाइडिंग पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। अब 15 सितंबर तक यहां कोई भी पैराग्लाइडर उड़ान नहीं भर सकेगा। जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशों में साफ कहा गया है कि अगर कोई इस दौरान पैराग्लाइडिंग करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पर्यटन विभाग ने यह कदम बरसात के दौरान पैराग्लाइडिंग के जोखिमों को देखते हुए उठाया है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। खज्जियार में दड़ोता से लाहरा और लाहरा से दड़ोता तक पैराग्लाइडिंग के लिए साइट्स चिन्हित की गई हैं, जहां आमतौर पर पर्यटक और पैराग्लाइडर उड़ान भरते हैं। लेकिन बरसात में उड़ान भरना खतरे से खाली नहीं होता, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर यह रोक लागू की गई है।

बरसाती मौसम के कारण खज्जियार में इस समय पर्यटकों की संख्या भी कम हो गई है। आमतौर पर गर्मियों के बाद ठंडक का आनंद लेने के लिए यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन बारिश के चलते फिलहाल आवाजाही धीमी पड़ गई है। विभाग को उम्मीद है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह के बाद पर्यटकों की संख्या फिर बढ़ने लगेगी।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया, “बरसात के मौसम में सुरक्षा के लिहाज से यह जरूरी था कि पैराग्लाइडिंग पर रोक लगाई जाए। सभी पैराग्लाइडरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि कोई नियम का उल्लंघन न करे।”

इस तरह के निर्देश पर्यटन क्षेत्र में पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का प्रयास हैं, जिससे खज्जियार पर्यटन स्थल सुरक्षित और आनंदमय बना रहे।