बारिश से 4 डिग्री गिरा तापमान, कल से मौसम में बदलाव की संभावना, यलो अलर्ट जारी

बारिश से 4 डिग्री गिरा तापमान, कल से मौसम में बदलाव की संभावना, यलो अलर्ट जारी

18 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Chandigarh Desk: चंडीगढ़ में रविवार को हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। शहर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे तक 2.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के चलते अधिकतम तापमान करीब 4 डिग्री गिरकर 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य के बराबर रहा। दिलचस्प यह रहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में केवल 2.2 डिग्री का अंतर दर्ज हुआ, जिसकी वजह से दिनभर मौसम सुहावना और सामान्य से ठंडा महसूस हुआ।

मौसम केंद्र चंडीगढ़ के मुताबिक, सोमवार को मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन इसके बाद एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। अगले तीन से चार दिनों के लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, इस मानसून सीजन में अब तक चंडीगढ़ में 701 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है, जो सामान्य से 13.6 प्रतिशत अधिक है।