Telangana set up Selli Miyaad power projects Lahul Spiti Himachal CM Sukhwinder Singh Sukhu Shimla | हिमाचल में 2 पावर प्रोजेक्ट लगाएगा तेलंगाना: CM की मौजूदगी में दोनों राज्यों में MOU, सेली प्रोजेक्ट 400 मेगावाट, मियाड़ 120 मेगावाट क्षमता का – Shimla News

हिमाचल में पावर प्रोजेक्ट बनाने को लेकर एमओयू करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम सुक्खू और तेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी ​​​​​​​विक्रमार्क 

हिमाचल सरकार और तेलंगाना के बीच शनिवार को दो पावर प्रोजेक्ट को लेकर एमओयू साइन किया गया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और तेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क की मौजूदगी में दोनों राज्यों के प्रधान सचिव ऊर्जा ने एमओयू पर साइन किए।

.

बता दें कि तेलंगाना सरकार हिमाचल के लाहौल-स्पीति में दो हाइड्रो प्रोजेक्टों पर लगाने जा रहा है। इनमें से एक सेली पावर प्रोजेक्ट 400 मेगावाट और दूसरा मियाड़ प्रोजेक्ट 120 मेगावाट का होगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि 40 साल बाद राज्य सरकार इन पावर प्रोजेक्ट को टेक ओवर करेगी। उन्होंने कहा, राज्य में जो हाइड्रो प्रोजेक्ट हमारी शर्तें स्वीकार नहीं करेंगे, सरकार उन्हें अपने नियंत्रण में लेगी।