27 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता और उनका संगीत आज भी प्रशंसकों के दिलों में ज़िंदा है। बहुत कम ऐसे कलाकार होते हैं जिनके निधन के बाद भी लगातार नए गाने रिलीज़ होते रहें। हाल ही में सिद्धू मूसेवाला के नए गीत ‘बरोटा’ (Barota) का टीज़र जारी किया गया, जिसे दर्शकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
बताया जा रहा है कि इस गाने के बोल स्वयं सिद्धू मूसेवाला ने लिखे थे और इसका संगीत भी उन्हीं का है। ‘बरोटा’ का म्यूज़िक The Kidd ने तैयार किया है, जबकि वीडियो True Makers ने बनाया है।
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला उर्फ़ शुभदीप सिंह सिद्धू पंजाबी संगीत जगत का एक बेहद लोकप्रिय नाम थे। उनके गीतों के प्रशंसक पूरी दुनिया में मौजूद हैं। 29 मई 2022 को मंसा के गांव जवाहरके में अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। निधन के बाद भी उनके कई गाने रिलीज़ हो चुके हैं और हर गीत को मिलियन में व्यूज़ मिल रहे हैं। उनका हर नया प्रोजेक्ट प्रशंसकों को बेहद उत्साहित करता है।













