तरनतारन उपचुनाव: AAP विधायक हरमीत संधू आज लेंगे शपथ, CM भगवंत मान से की मुलाकात

तरनतारन उपचुनाव: AAP विधायक हरमीत संधू आज लेंगे शपथ, CM भगवंत मान से की मुलाकात

20 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: तरनतारन विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह संधू आज चंडीगढ़ में अपने पद की शपथ लेने जा रहे हैं। उन्हें सुबह 11:30 बजे शपथ दिलाई जाएगी।

शपथ ग्रहण से पहले नव-निर्वाचित विधायक हरमीत संधू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने उन्हें जीत की बधाई दी और तरनतारन के विकास को लेकर चर्चा भी हुई।