तरण तारण विधानसभा उपचुनाव 2025: ईवीएम की रैंडमाइजेशन जिला चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में सम्पन्न

तरण तारण विधानसभा उपचुनाव

तरण तारण,16 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार तरण तारण विधानसभा हलका 021 की उपचुनाव 2025 में उपयोग की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की रैंडमाइजेशन प्रक्रिया आज जिला चुनाव अधिकारी एवं डिप्टी कमिश्नर, श्री राहुल, IAS की अगुवाई में चुनाव आयोग के सॉफ़्टवेयर के माध्यम से संपन्न की गई। यह पूरी प्रक्रिया विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में की गई।

इस अवसर पर चुनाव तहसीलदार स. अरमिंदरपाल सिंह, नोडल अधिकारी ईवीएम स. तजिंदर सिंह औलख, बागबानी विभाग के प्रतिनिधि के अलावा राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आम आदमी पार्टी से मंदीप सिंह गिल, भारतीय जनता पार्टी से विवेक अग्रवाल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से बरका सिंह, बहुजन समाज पार्टी से अमृतपाल सिंह और शिरोमणि अकाली दल से चरणप्रीत सिंह शामिल थे।

जिला चुनाव अधिकारी श्री राहुल ने बताया कि तरण तारण विधानसभा हलके में कुल 222 पोलिंग स्टेशन हैं। हलके के पोलिंग बूथों की संख्या के आधार पर 120 प्रतिशत बैलट यूनिट (BU) और कंट्रोल यूनिट (CU) तथा 130 प्रतिशत वीवीपैट मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि किसी मशीन के खराब होने पर भी वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने बताया कि ईवीएम को 17 अक्टूबर 2025 को विधानसभा हलका तरण तारण के Returning Officer (RO) को सौंप दिया जाएगा, जहाँ इन्हें इंटरनेशनल स्कूल ऑफ नर्सिंग, पिड़ी में कड़ी सुरक्षा के तहत रखा जाएगा। श्री राहुल ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग के मानक निर्देशों के अनुसार उपचुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाएगा।