04 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Lifestyle Desk: आजकल हर कोई शादी, पार्टी या ऑफिस इवेंट में परफेक्ट और स्टाइलिश हेयरस्टाइल पाना चाहता है। इसी वजह से हेयर स्ट्रेटनर, कर्लिंग आयरन और हेयर ड्रायर जैसे स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है।
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर इन टूल्स का बार-बार या गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह आपके बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। लगातार हीट मिलने से बाल रूखे, कमजोर और दोमुंहे हो सकते हैं, जिसकी वजह से समय से पहले हेयर फॉल शुरू हो जाता है।
अगर आप भी हेयर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।
👉 हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल करें – बालों को हीट से बचाने के लिए यह सबसे अहम है।
👉 गीले बालों पर टूल्स का इस्तेमाल न करें – हमेशा बालों को पूरी तरह सुखाकर ही स्ट्रेटनर या कर्लर चलाएं।
👉 मीडियम हीट का इस्तेमाल करें – ज्यादा हीट से बाल जल सकते हैं, वहीं कम हीट पर टूल्स काम नहीं करेंगे।
👉 बालों को सेक्शन में बांटकर स्टाइल करें – इससे एक ही हिस्से पर बार-बार हीट नहीं पड़ेगी।
👉 टूल्स की सफाई का ध्यान रखें – गंदे टूल्स से डैंड्रफ और फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
अगर आप इन टिप्स को अपनाते हैं तो बिना नुकसान के अपने बालों को स्टाइल कर पाएंगे और साथ ही उनकी सेहत भी बरकरार रहेगी।













