पधर 01 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk: विद्युत् उपमंडल पधर सहायक अभियंता नितिन चंदेल ने बताया कि विद्युत उपमंडल पधर के अधीन आने वाले सभी उपभोक्ता प्रधानमन्त्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के अंतर्गत उपमंडल के लगभग 330 घरेलू उपभोक्ताओं के घरों की छतों पर सोलर पैनल वाली विद्युत् इकाईयां “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर प्राप्त कर सकते है।
सहायक अभियंता ने बताया कि सोलर पैनल वाली रूफ टॉप विद्युत् इकाईयों द्वारा सूर्य की किरणों से विद्युत् उत्पादन किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 01 किलो वॉट क्षमता की सोलर इकाई के लिए 33 हजार रू, और 02 किलो वॉट क्षमता की सोलर इकाई के लिए 66हजार रु तथा 03 किलो वॉट क्षमता की सोलर इकाई लगाने के लिए अधिकतम 85800 रु सब्सिडी दी जा रही है।
उन्होने बताया कि 01किलो वॉट क्षमता की इकाई हर महीने औसतन 100 यूनिट तक विद्युत् उत्पादन कर सकती है और 03 किलो वॉट क्षमता की सोलर इकाई लगभग 300 यूनिट मुफ्त विद्युत् उत्पादन कर सकती है, जिससे उपभोक्ताओं के मासिक बिजली बिलों में काफी राहत मिलेगी और सोलर पैनल वाली विद्युत् इकाईयों द्वारा उत्पादित बिजली, जो उपभोक्ता की खपत से अधिक होगी, तो उसे हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत् बोर्ड लिमिटेड को पूर्व निर्धारित दरों पर निर्यात किया जा सकेगा, जिससे उपभोक्ता अतिरिक्त आय अर्जित कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इस योजना के विषय में और अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता विद्युत् उपमंडल पधर में संपर्क कर सकते है इस योजना की अधिकारक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जानकारी प्राप्त कर सकते है व सोलर पैनल लगवाने के लिए अप्लाई कर सकतें हैं।
उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे सरकार की इस सिमित समयावधि योजना का पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उचित लाभ उठा सकते है।













