Home Tags A speeding car wreaks havoc in Agra

Tag: A speeding car wreaks havoc in Agra

आगरा में तेज रफ्तार कार का कहर: 5 की मौत, 2 घायल, मोहल्ले में मचा हाहाकार उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार रात तेज रफ्तार कार ने कहर मचा दिया। नगला बूढ़ी के केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड पर अनियंत्रित कार ने 7 लोगों को रौंद दिया, जिसमें 5 की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हैं। घटना से इलाके में अफरा-तफरी और गुस्से का माहौल बन गया। घटना का पूरा विवरण घटना रात लगभग 8 बजे हुई। कार चालक पहले बाइक सवार डिलीवरी बॉय को टक्कर मारकर आगे बढ़ा और पुलिस चेकिंग से बचने के लिए स्पीड बढ़ा दी। कुछ दूरी पर मां-बेटे और दो दोस्तों को भी कार ने रौंद दिया। इसके बाद कार 100 मीटर आगे डिवाइडर से टकराई और तीन बार पलटते हुए प्रेमचंद के घर के बाहर बैठे लोगों पर गिर गई। इस दौरान दो लोग दब गए। तत्काल बचाव और अस्पताल में हालत मोहल्ले के लोगों ने कार को हटाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को एसएन मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां बबली, भानु प्रताप, कमल, कृष्णा और बंटेश को मृत घोषित किया गया। दो अन्य घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है। चालक की स्थिति और मोहल्ले का गुस्सा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक नशे में था। टक्कर से कार का एयरबैग खुल गया, जिससे उसकी जान बच गई। हादसे के बाद लोगों ने चालक को पकड़कर पिटाई की। पुलिस ने लोगों को समझाकर कार को कब्जे में लिया और चालक को थाने ले गई। पुलिस की कार्रवाई अपर पुलिस उपायुक्त आदित्य सिंह और एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महाडिक मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत किया। मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की जा रही है। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा और सड़क नियमों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आगरा में तेज रफ्तार कार ने मचाया कहर: 7 लोग घायल, 5 की मौ*त,...

0
25 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डरNational Desk: आगरा में तेज रफ्तार कार का कहर: 5 की मौ/त, 2 घायल, मोहल्ले में मचा हाहाकार उत्तर प्रदेश के...

Today News