‘बॉर्डर 2’ के पोस्टर पर चढ़ा दूध, फूलों से सजा सनी देओल का पोस्टर; थिएटर के बाहर फैंस का जबरदस्त क्रेज

24 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत के साथ-साथ फिल्म को लेकर फैंस का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। खास तौर पर सनी देओल के चाहने वालों की दीवानगी सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

फिल्म की रिलीज के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल के एक फैन को ‘बॉर्डर 2’ के पोस्टर पर फूलों की माला चढ़ाते और फिर दूध से नहलाते देखा जा सकता है। इस अनोखे अंदाज में फैन ने अपने चहेते अभिनेता के प्रति प्यार और सम्मान जताया, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और उत्साहित भी।

सिर्फ इतना ही नहीं, फिल्म देखने के लिए दर्शक अलग-अलग अंदाज में सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं। कोई सनी देओल के किरदार की नकल करते हुए आया, तो कोई खुशी में झूमता और डांस करता नजर आया। एक प्रशंसक तो थिएटर तक तोप की प्रतिकृति लेकर पहुंच गया, जबकि कई लोग हाथों में तिरंगा लेकर फिल्म का जश्न मनाते दिखे।

कई जगहों पर दर्शक ट्रैक्टर पर ‘बॉर्डर 2’ के पोस्टर लगाकर टिकट खरीदने पहुंचे। यह नजारा किसी रैली जैसा लग रहा था, जहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी में फिल्म को लेकर उत्साह साफ नजर आया।

बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत
1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ की सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ ने पहले ही दिन 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर दमदार ओपनिंग की है। इसने ओपनिंग डे के मामले में ‘धुरंधर’ को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने पहले दिन 28 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म की इस मजबूत शुरुआत से साफ है कि आने वाले दिनों में इसका जादू और भी ज्यादा देखने को मिल सकता है।