18 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: जब धर्मेंद्र ने ठुकराई फिल्म, सनी देओल बन गए स्टार — ‘पाप की दुनिया’ ने 3 गुना कमाई कर बदली किस्मत
बॉलीवुड में किस्मत कब करवट ले ले, ये कोई नहीं जानता। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है 1988 में आई फिल्म ‘पाप की दुनिया’, जिसने सनी देओल को रातों-रात स्टार बना दिया। दिलचस्प बात यह है कि यह वही फिल्म थी जिसे पहले धर्मेंद्र को ऑफर किया गया था, लेकिन उनकी शर्तों की वजह से यह रोल उनके बेटे सनी के हाथ में आ गया—और यहीं से उनकी लॉटरी लग गई।
कैसे पिता का फैसला बना बेटे का टर्निंग पॉइंट
डायरेक्टर शिबू मित्रा ने फिल्म का लीड रोल धर्मेंद्र को ध्यान में रखकर लिखा था। ‘आग ही आग’ की सफलता के बाद उन्होंने धर्मेंद्र को यह फिल्म ऑफर की। लेकिन धर्मेंद्र ने दो शर्तें रखीं—
फिल्म में हीरो उनका बेटा सनी देओल हों
अगले प्रोजेक्ट के लिए वो आधी फीस लेंगे
मेकर पहले हिचके, लेकिन बाद में मान गए। धर्मेंद्र के कहने पर सनी ने फिल्म साइन की, और उनका करियर नई दिशा में बढ़ गया।
कम बजट, बड़ी कमाई
यह फिल्म 1977 की ब्लॉकबस्टर ‘परवरिश’ से प्रेरित थी। सनी को शुरुआत में फिल्म की सफलता पर शक था, लेकिन ‘पाप की दुनिया’ ने उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया।
बजट: 2.40 करोड़
कलेक्शन: लगभग 9 करोड़
कमाई: बजट से करीब 3 गुना
1988 की टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों में शामिल
सनी की दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस, एक्शन और डायलॉग डिलीवरी ने उन्हें एक नए सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर दिया।
फिल्म की स्टारकास्ट
सनी देओल के साथ फिल्म में प्राण, नीलम कोठारी, डैनी और चंकी पांडे नजर आए थे













