हरियाणा में गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 4 वर्षों में 1997 आरोपियों की गिरफ्तारी

11 March 2025: Fact Recorder

चंडीगढ़ (): हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने संगठित अपराधों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है। वर्ष 2020 से 2024 तक इस विशेष बल ने न केवल अपहरण, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, जबरन वसूली, लूट और डकैती जैसे संगीन अपराधों में लिप्त गिरोहों पर कड़ी नजर रखी, बल्कि जघन्य अपराधों में शामिल 542 मोस्ट वांटेड अपराधियों, 256 गैंगस्टर और गैंग के सदस्यों के साथ-साथ 1199 अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर कुल 1997 आरोपियों को सलाखों के पीछे डालने में अहम सफलता प्राप्त की है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी, और बताया कि एसटीएफ की इस कार्रवाई ने राज्य में संगठित अपराध के खिलाफ प्रभावी रूप से कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि एसटीएफ द्वारा राज्यभर में संगठित अपराध और आपराधिक गिरोहों के खिलाफ निरंतर और व्यापक स्तर पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ ने 2020 में 325 अपराधियों, 2021 में 227, 2022 में 388, 2023 में 421 और 2024 में 636 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके अपराधों का पर्दाफाश किया है।

एसटीएफ ने न केवल मोस्ट वांटेड अपराधियों और गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया, बल्कि इन अपराधियों के कब्जे से 217 पिस्तौल, 7 रिवॉल्वर, 272 देसी पिस्तौल, 47 मैगजीन और 2,000 से अधिक कारतूस सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। इस कार्रवाई ने राज्य में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और अपराधियों के मनोबल को तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।