28 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Sports Desk: मैनचेस्टर टेस्ट में ड्रॉ से पहले हाईवोल्टेज ड्रामा, स्टोक्स ने बताया क्यों करवाई ब्रुक से गेंदबाजी भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन मैदान पर खासा ड्रामा देखने को मिला। भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के ड्रॉ के प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिससे बौखलाए मेजबान खिलाड़ियों ने स्लेजिंग का सहारा लिया। इसके बाद स्टोक्स ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए गेंदबाजी में हैरी ब्रुक और जो रूट जैसे पार्ट-टाइमर्स को लगाया, जिसने क्रिकेट जगत में बहस छेड़ दी।
स्टोक्स ने तोड़ी चुप्पी
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टोक्स ने इस फैसले की सफाई देते हुए कहा कि जडेजा और सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने टीम को बेहद मुश्किल हालात से निकाला। स्टोक्स ने कहा, “आपने जब मैच बचा लिया, तो 90 की जगह 100 रन बना लेना ज्यादा मायने नहीं रखता। इन दोनों ने अविश्वसनीय संयम दिखाया और हमारी जीत की उम्मीदें खत्म कर दीं।”
ब्रुक से गेंदबाजी क्यों?
स्टोक्स ने कहा कि जब उन्हें अहसास हुआ कि मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है, तब उन्होंने अपने प्रमुख गेंदबाजों को थकान और चोट से बचाने के लिए ब्रुक और रूट से गेंदबाजी करवाई। “हम अपने फ्रंटलाइन गेंदबाजों से उतना ही काम लेना चाहते थे, जहां तक जीत की संभावना दिख रही थी। उसके बाद उन्हें और जोखिम में नहीं डाल सकते थे,” स्टोक्स ने कहा। उन्होंने बताया कि उन्होंने ब्रुक को खास हिदायत दी थी कि कोई जोखिम भरा काम न करें, क्योंकि पूरी टीम पहले ही काफी थकी हुई थी।
भारत ने दिखाई जुझारू बल्लेबाजी
भारत की दूसरी पारी में 311 रन से पिछड़ने के बाद भी टीम ने 143 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 425 रन बनाए। शुभमन गिल ने 103 रन और केएल राहुल ने 90 रन बनाकर टीम को संभाला, जबकि जडेजा (107*) और सुंदर (101*) ने आखिरी तक डटे रहकर मैच को ड्रॉ कराया।
सीरीज में इंग्लैंड अब भी आगे
इस ड्रॉ के बावजूद इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा, जहां भारत के पास सीरीज बराबर करने का मौका रहेगा।