09 January 2026 Fact Recorder
Business Desk: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को उठापटक का दौर जारी रहा। विदेशी निधियों की निरंतर निकासी और अमेरिका द्वारा संभावित शुल्क वृद्धि की चिंताओं के बीच शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों गिरावट के साथ खुले।
पिछले चार कारोबारी दिन में, सेंसेक्स 1,581 अंक (1.84%) और निफ्टी 451.7 अंक (1.71%) गिर चुका है। शुक्रवार की सुबह सेंसेक्स 78.84 अंक गिरकर 84,102.12 और निफ्टी 21.50 अंक गिरकर 25,850.85 पर पहुंच गया। रुपये का मुकाबला डॉलर के सामने 7 पैसे कमजोर होकर 89.97 रुपये रहा।
सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा और ट्रेंट सबसे ज्यादा गिरावट में रहीं। वहीं एचसीएल टेक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और एशियन पेंट्स लाभ में रहे।
वैश्विक व्यापार संबंधी अनिश्चितताओं और अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता में स्पष्ट प्रगति न होने से निवेशकों की सतर्कता बनी हुई है। गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,367.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने 3,701.17 करोड़ रुपये खरीदे।
एशियाई बाजारों में मिली-जुली गति रही, जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 62.32 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।













