शेयर बाजार अपडेट: लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 185 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी कमजोरी

07 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Business Desk:  हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 184.74 अंक यानी 0.22 फीसदी टूटकर 84,878.60 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 53 अंक यानी 0.20 फीसदी गिरकर 26,125.70 पर कारोबार करता दिखा।

गौरतलब है कि मंगलवार को भी बाजार दबाव में रहा था। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 376.28 अंक की गिरावट के साथ 85,063.34 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 71.60 अंक फिसलकर 26,178.70 के स्तर पर आ गया था। कमजोर वैश्विक संकेतों और निवेशकों की सतर्कता के चलते बाजार पर दबाव बना हुआ है।