दोस्ती के नाम पर कलंक: 1.25 लाख रुपये लूट में पंजाब पुलिस का मुलाजिम गिरफ्तार, दोस्त ने रची थी साजिश

1 Feb 2025: Fact Recorder

पंजाब में एक दोस्त ने ही अपने दोस्त के 1.25 रुपये लूट लिए। मामले में पंजाब पुलिस का मुलाजिम भी शामिल है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा किया है।

पंजाब के बठिंडा के गांव भागीवांदर स्थित महादेव पेट्रोल पंप से 1.35 लाख रुपये क्रेडिट कार्ड के जरिये स्वैप करवाकर घर वापस लौट रहे दो दोस्तों से मारपीट कर 1.25 लाख रुपये लूटने के मामले को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही ट्रेस कर लिया है।

इस लूट का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि पीड़ित के साथ घटना के समय मौजूद उसका अपना ही दोस्त था। पैसे के लालच में आकर उसने अपने दो दोस्तों को फोन कर बीच रास्ते में बुलाया लिया और उनसे पैसे छीनकर भाग गए। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक पंजाब पुलिस का एक कर्मी भी शामिल है, जोकि पिछले दो माह से ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहा था। बताया जा रहा है कि उक्त पुलिस कर्मी नशा करने का आदी है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ थाना सदर बठिंडा में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि 30 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि बठिंडा-तलवंडी साबो रोड पर स्थित गांव कोटशमीर के पास बिना नंबर प्लेट वाली बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने बठिंडा आ रहे स्कूटी सवार दो दोस्तों को बीच रास्ते में घेरकर उनकी मारपीट की और उनके पास से 1 लाख 25 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।

छीना झपटी में गिरे 10 हजार
एसएसपी ने बताया सूचना मिलने के बाद जब पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की, तो पीड़ित कृष्ण अवतार निवासी बल्ला राम नगर बठिंडा ने बताया कि वह अपने दाेस्त गुरजीत सिंह निवासी गणेश बस्ती के साथ अपनी एक्टिवा पर गांव बागीवांदर स्थित महादेव पेट्रोल पंप से अपना क्रेडिट कार्ड स्वैप करवाकर 1 लाख 35 हजार रुपये लेकर वापस बठिंडा आ रहा था। जब वह गांव कोटशमीर के पास पहुंचे, तो पीछे से आए बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने पहले उनकी स्कूटी को टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया, जिसके बाद उसकी स्वैटशर्ट की जेब से पैसे वाला लिफाफा निकालने लगे। जब उसने विरोध किया, तो लिफाफा फट गया और उसमें 10 हजार रुपये गिर गए, जबकि 1 लाख 25 हजार रुपये छीनकर वह मौके से फरार हो गए।

टेक्निकल टीम की मदद से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच करने के लिए एसपी सिटी नरिंदर सिंह की अगुवाई में जांच टीम का गठन किया गया, जिसमें सीआईए स्टाफ 1 व 2 और थाना सदर बठिंडा को शामिल किया गया। पुलिस टीमों ने अपने-अपने स्तर पर जांच शुरू की और टेक्निकल और खुफिया सोर्स के जरिये पता लगाया कि उक्त लूट की वारदात को आरोपी लवजीत सिंह निवासी गांव पूहली हाल आबाद नेशनल कॉलोनी, सुखचैन सिंह उर्फ सोनी निवासी गांव गिलपत्ती जिला बठिंडा ने अंजाम दिया है।

सख्ती से पूछताछ की तो हुआ खुलासा
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि उक्त लूट की वारदात उन्होंने अपने दोस्त व उनका तीसरा साथी गुरजीत सिंह निवासी गणेश बस्ती के कहने पर अंजाम दिया था। एसएसपी ने बताया कि इस वारदात में शामिल तीसरा आरोपित गुरजीत सिंह पीड़ित कृष्ण अवतार का दोस्त है और वारदात के समय वह उसके साथ ही मौजूद था। उन्होंने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया। दो साल पहले तीनों आरोपितों पर मामला दर्ज हुआ था।

व्यक्ति पर हमला कर मोबाइल छीना, अज्ञात पर केस दर्ज
एक अन्य घटना में अज्ञात हमलावर एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर भाग गया। पीड़ित जोगिंदर सिंह निवासी गांव चनारथल ने थाना कोटफत्ता पुलिस को बताया कि 27 जनवरी को अज्ञात बाइक सवार उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने उसके पेटीएम खाते से 3150 रुपये निकाल लिए गए हैं। पीड़ित के अनुसार किसी अज्ञात ने उसके मोबाइल के जरिये 8,500 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए है। थाना कोटफत्ता पुलिस के सहायक थानेदार बलविंदर सिंह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।