4/April/2025 Fact Recorder
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) और रिव्यूअर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती कोलकाता के लिए हैं जो कॉन्ट्रेक्चुअल बेसिस पर की जाएंगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- भारत या इंटरनेशनल बिजनेस स्कूलों से (02 वर्ष) न्यूनतम 55% के साथ एमबीए/एग्जीक्यूटिव एमबीए की डिग्री
- 10 साल काम का अनुभव होना चाहिए। इसमें से 3 साल डिपार्टमेंट के डीन/हेड के रूप में बीएफएसआई/लीडरशिप/बिहेवियर साइंस आदि या कॉलेज/संस्थान में काम करना जरूरी
- एसबीआई ईआरएस रिव्यूअर के लिए SMGS-IV/V ग्रेड से SBI/e-ABs रिटायर्ड ऑफिसर ही आवेदन कर सकते हैं।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 28 साल
- अधिकतम : 55 साल
फीस :
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 750 रुपए
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी : नि:शुल्क
सिलेक्शन प्रोसेस :
- शॉर्टलिस्टिंग
- इंटरव्यू के बेसिस पर
सैलरी :
50,000 से 65,000 रुपए प्रतिमाह
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- नाम, पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
- फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अन्य डॉक्यूमेंट्स अटैच करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म प्रिव्यू और सब्मिट करें।
- इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजस्थान में 8256 पदों पर निकली भर्ती; एज लिमिट 40 साल, एग्जाम से सिलेक्शन

राजस्थान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) एवं राज्य मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के तहत 8256 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से RSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
रक्षा मंत्रालय में 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स की भर्ती; एज लिमिट 55 साल, सैलरी 47 हजार तक

रक्षा मंत्रालय के अधीन आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (AVNL) ने स्टोर कीपर, असिस्टेंट, टेक्नीशियन सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट avnl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 12 अप्रैल तय की गई है।