SRH VS PBKS IPL लाइव स्कोर: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मैच स्कोरकार्ड अपडेट – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव

08:41 PM, 12-APR-2025

SRH vs PBKS Live Score: पंजाब को तीसरा झटका लगा

पंजाब को तीसरा झटका नेहल वढेरा के रूप में लगा। उन्हें ईशान मलिंगा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 27 रन बनाकर आउट हुए। अब शशांक सिंह आए हैं।

08:19 PM, 12-APR-2025

SRH vs PBKS Live Score: नौ ओवर के बाद स्कोर 116/2

नौ ओवर के बाद पंजाब ने दो विकेट खोकर 116 रन बना लिए हैं। फिलहाल श्रेयस अय्यर और नेहल वढेरा क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच 20 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है।

08:09 PM, 12-APR-2025

SRH vs PBKS Live Score: पंजाब को दूसरा झटका लगा

अपने डेब्यू मैच में ईशान मलिंगा ने प्रभसिमरन सिंह को अपना शिकार बनाया है। वह 42 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर नेहल वढेरा और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं।

08:03 PM, 12-APR-2025

SRH vs PBKS Live Score: पावरप्ले समाप्त हुआ

शुरुआती छह ओवरों में पंजाब के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्रियांश आर्या 36 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए। फिलहाल क्रीज पर प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं। पावरप्ले के बाद स्कोर 89/1 है।

07:52 PM, 12-APR-2025

SRH vs PBKS Live Score: पंजाब को पहला झटका

पंजाब को पहला झटका हर्षल पटेल ने दिया। उन्होंने प्रियांश आर्या को अपना शिकार बनाया। वह दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर श्रेयस अय्यर उतरे हैं।

07:46 PM, 12-APR-2025

SRH vs PBKS Live Score: पंजाब की तेज शुरुआत

प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह के बीच 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। तीन ओवर के बाद स्कोर 53/0 है।

07:31 PM, 12-APR-2025

SRH vs PBKS Live Score: पंजाब की पारी शुरू

पंजाब की पारी शुरू हो चुकी है। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या क्रीज पर मौजूद हैं। पारी का पहला ओवर मोहम्मद शमी फेंक रहे हैं।

07:06 PM, 12-APR-2025

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर),  प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुम शेग्डे, प्रवीण दुबे, यश ठाकुर, हर्रेपित बरार, विजयकुमार विशक।

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, राहुल चाहर, वियान मुल्डर।

07:02 PM, 12-APR-2025

SRH vs PBKS Live Score: पंजाब ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए उन्होंने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि कामिंदु मेंडिस की जगह ईशान मलिंगा को मौका मिला है। वह इस मैच के जरिए डेब्यू करेंगे।

06:44 PM, 12-APR-2025

SRH vs PBKS Live Score: पंजाब के खिलाड़ी फॉर्म में

इसके विपरीत पंजाब किंग्स ने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। यह भारतीय बल्लेबाज आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहा है। उसको प्रियांश आर्या के रूप में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मिला है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़ा था। पंजाब के गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल और मार्को यानसन ने अच्छा प्रदर्शन किया है।