07:53 PM, 06-APR-2025
SRH vs GT Live Score: 38 पर हैदराबाद को दूसरा झटका लगा
हैदराबाद का दूसरा विकेट भी मोहम्मद सिराज ने झटका। उन्होंने अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बनाया। वह 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब ईशान किशन का साथ देने के लिए नीतीश रेड्डी उतरे हैं।
07:50 PM, 06-APR-2025
SRH vs GT Live Score: अभिषेक-ईशान के बीच पनप रही साझेदारी
अभिषेक शर्मा और ईशान किशन के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। चार ओवर के बाद स्कोर 37/1 है।
07:35 PM, 06-APR-2025
SRH vs GT Live Score: हैदराबाद को पहला झटका
हैदराबाद की शुरुआत झटके के साथ हुई है। मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ आठ रन बना सके। अब अभिषेक शर्मा का साथ देने के लिए ईशान किशन उतरे हैं।
07:05 PM, 06-APR-2025
SRH vs GT Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान।
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर, वियान मुल्डर।
07:01 PM, 06-APR-2025
SRH vs GT Live Score: गुजरात ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि इस मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर को डेब्यू का मौका मिला है। वह अरशद खान की जगह खेलेंगे। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि हर्षल पटेल की जगह जयदेव उनादकट को एकादश में शामिल किया गया है।
🚨 टॉस 🚨@gujarat_titans टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना @Sunrisers
अपडेट ▶ ▶ https://t.co/Y5JZFR6VV4#Takelop | #SRHVGT pic.twitter.com/nsqevcairt
– IndianpremierLeague (@IPL) 6 अप्रैल, 2025
06:42 PM, 06-APR-2025
SRH vs GT Live Score: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है…
सनराइजर्स हैदराबादः अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी।
गुजरात टाइटंसः साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।
06:39 PM, 06-APR-2025
SRH vs GT Live Score: बटलर की फॉर्म में वापसी से गुजरात मजबूत
जहां तक गुजरात टाइटंस का सवाल है तो ऐसा लग रहा है कि उसकी टीम ने अपनी लय हासिल कर ली है। बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ धमाकेदार जीत से उसकी टीम का मनोबल बढ़ा होगा। इस मैच में जोस बटलर ने शानदार अर्धशतक लगाया था। बटलर, कप्तान शुभमन गिल और बी साईं सुदर्शन की मौजूदगी में उसका शीर्ष क्रम काफी मजबूत नजर आता है। इन तीनों बल्लेबाजों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि वह अपनी इस फॉर्म को आगे भी जारी रखेंगे।
06:38 PM, 06-APR-2025
SRH vs GT Live Score: सनराइजर्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को बनाने होंगे रन
सनराइजर्स के लिए राहत की बात यह है कि उसकी टीम को गुजरात के खिलाफ अगला मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलना है जहां अभी तक रन वर्षा होती रही है। सनराइजर्स को अगर हार की हैट्रिक पूरी करने के बाद वापसी करना है तो उसके मुख्य बल्लेबाजों ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिच क्लासेन को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। सनराइजर्स के लिए गेंदबाजी भी चिंता का विषय लगती है क्योंकि युवा लेग स्पिनर जीशान अंसारी (चार विकेट) को छोड़कर कोई भी गेंदबाज खतरनाक नहीं दिख रहा है। कप्तान कमिंस की इकोनॉमी रेट 12.30 रन प्रति ओवर है, जबकि उनके देश के एडम जांपा की इकोनॉमी रेट 11.75 है। अनुभवी मोहम्मद शमी भी महंगे रहे। उन्होंने अभी तक प्रति ओवर 10 रन दिए हैं।
06:06 PM, 06-APR-2025
SRH vs GT Live Score : सनराइजर्स ने की थी धमाकेदार शुरुआत
सनराइजर्स ने अपने पहले मैच में 286 रन बनाकर धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसके बल्लेबाजों की आक्रामकता नहीं चल पाई। सनराइजर्स ने अगले तीन मैच में 190, 163 और 120 रन बनाए। उसे इन तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स की टीम अभी अंक तालिका में 10वें और अंतिम स्थान पर है तथा ऐसा लग रहा है कि विश्व चैंपियन पैट कमिंस की अगुआई वाली यह टीम बिखर रही है। पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स की टीम आक्रामकता और अति आक्रामकता के बीच संतुलन बनाने में नाकाम रही है तथा उसके अधिकतर बल्लेबाजों ने अपने विकेट इनाम में दिए हैं।
06:06 PM, 06-APR-2025
SRH vs GT Live Score : जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी सनराइजर्स
पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत आईपीएल 2025 में अच्छी नहीं रही है। अब उसका सामना गुजरात टाइटंस के साथ होगा। इस मैच में जहां सनराइजर्स वापसी के इरादे से उतरेगी, वहीं गुजरात भी अपना दम दिखाएगी। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण आईपीएल में अपना विशेष स्थान बनाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उसकी यह आक्रामकता ही हार का कारण बन रही है और गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में उसे अपनी इस शैली पर आत्ममंथन करना होगा।
