बाढ़ पीड़ितों की मेडिकल जांच के लिए डीएमसी लुधियाना की विशेष टीम पहुंची फिरोज़पुर

बाढ़ प्रभावित लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए आज डीएमसी अस्पताल लुधियाना से हृदय रोग, त्वचा रोग, छाती के रोग और अन्य बीमारियों के विशेषज्ञों की 15 सदस्यीय टीम

कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, फिरोज़पुर

विश्व प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बिश्व मोहन की देखरेख में लगाए गए मेडिकल जांच कैंप

फिरोज़पुर, 03 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Health Desk:  बाढ़ प्रभावित लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए आज डीएमसी अस्पताल लुधियाना से हृदय रोग, त्वचा रोग, छाती के रोग और अन्य बीमारियों के विशेषज्ञों की 15 सदस्यीय टीम विश्व प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बिश्व मोहन की अगुवाई में जिले के राहत कैंपों में पहुंची। इस दौरान टीम ने रुकनेवाला, बग्गेवाला और जलोके मोड़ में मेडिकल कैंप लगाकर मरीजों की जांच की और आवश्यक टेस्टों के साथ मुफ्त दवाइयां वितरित कीं।

डॉ. बिश्व मोहन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग बाढ़ प्रभावितों की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ रहा, लेकिन डीएमसी अस्पताल ने भी अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए विशेष कैंप लगाए हैं। मेडिकल टीम ने न केवल कैंप में आए मरीजों की जांच की बल्कि बोट एंबुलेंस के जरिये बाढ़ग्रस्त घरों की छतों पर फंसे मरीजों तक जाकर उनकी जांच की और दवाइयां भी पहुंचाईं।

इस पहल को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, डिप्टी कमिश्नर दीप्तशिखा शर्मा, एसएसपी भुपिंदर सिंह सिद्धू, सिविल सर्जन डॉ. राजविंदर कौर और एसएमओ डॉ. राजू चौहान का भी पूरा सहयोग मिला।

कैंप में डॉ. समीर कपूर (एसोसिएट प्रोफेसर, डीएमसी), हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित गुलिया, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभावलीन, तथा मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. अभिनव गुप्ता ने भी मरीजों का उपचार किया।

इसके अलावा, जिला मास मीडिया अधिकारी संजीव शर्मा, डिप्टी मास मीडिया अधिकारी अंकुश भंडारी और नेहा भंडारी, तथा ब्लॉक एजुकेटर अमन कंबोज ने लोगों को बाढ़ से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया।