मंडी, 10 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला मंडी की सभी ग्राम पंचायतों में 20 से 26 सितम्बर तक विशेष ग्राम सभा बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में आगामी पंचायत चुनावों के लिए तैयार की जा रही मसौदा मतदाता सूची के पूर्वावलोकन से संबंधित विषयों पर चर्चा होगी। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि मसौदा मतदाता सूची ग्राम सभाओं के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी ताकि ग्रामीण स्तर पर इसकी जांच की जा सके और आवश्यकतानुसार सुधार किए जा सकें।
उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ये बैठकें महत्वपूर्ण हैं, जिससे सही और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार हो सके।उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 20 से 26 सितम्बर के बीच किसी एक दिन सुबह 11 बजे विशेष ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। इस दौरान मतदाता सूची से जुड़े अन्य विषयों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।