नशे के चक्र से युवाओं को बाहर निकालने के लिए हर वर्ग का सहयोग जरूरी – डॉ. जंगजीत सिंह पंजाब के गांव दसगराइं में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नशे के खिलाफ जागरूकता और एकजुट होने का आह्वान
श्री आनंदपुर साहिब, 27 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Health Desk: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के तहत आम जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। डॉ. बलविंदर कौर, सिविल सर्जन रूपनगर के निर्देशानुसार और डॉ. जंगजीत सिंह, वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर कीर्तपुर साहिब के नेतृत्व में गांव दसगराइं में नशे के खिलाफ विशेष जागरूकता कैंप लगाया गया।
डॉ. जंगजीत सिंह ने कहा कि नशा विरोधी दिवस पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम सरकार और प्रशासन का पूरा समर्थन करेंगे और युवाओं को नशे के इस चक्रव्यूह से बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
इस मौके पर स्वास्थ्य निरीक्षक बलवंत राय ने बताया कि पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशों के खिलाफ’ मुहिम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न गांवों में कैंप लगाकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है और एकजुट होने का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मुहिम के तहत हर गांव में ‘विलेज डिफेंस कमेटियों’ की बैठकें आयोजित की जा रही हैं ताकि आम जनता को नशे के खिलाफ लामबंद किया जा सके और समाज को इस भयावह समस्या से बचाया जा सके।
उन्होंने आगे बताया कि ये कमेटी सदस्य अपने-अपने गांवों में नशा करने वाले और बेचने वाले तस्करों पर नजर रखेंगे और किसी भी जानकारी मिलने पर 97791-00200 नंबर पर सूचित करेंगे। इस नंबर पर टेक्स्ट मैसेज भी भेजा जा सकता है, और मैसेज भेजने वाले की जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
स्वास्थ्य निरीक्षक बलवंत राय ने यह भी बताया कि कीर्तपुर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब और सहजोवाल में सरकारी अस्पतालों में ओटी सेंटर खोले गए हैं। इसके साथ ही रूपनगर में 40 बिस्तरों वाला और श्री आनंदपुर साहिब में 20 बिस्तरों वाला सब-डिविजनल अस्पताल में डी-एडिक्शन सेंटर खोला गया है, जहाँ नशे के मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। इन केंद्रों पर काउंसलर भी नियुक्त किए गए हैं, जो मरीजों को काउंसलिंग देकर नशे के जाल से बाहर निकालने में मदद करेंगे।
इस अवसर पर नरेश कुमार, अमित कुमार शर्मा, सच्चा सिंह, सी.एच.ओ. गगनदीप कौर, अंजना सहोता, ए.एन.एम. कुलवंत कौर, प्रकाश देवी, रमेश कुमार, गुरजिंदर सिंह, सरपंच ममता देवी दसगराइं, पंच सुरिंदर सिंह आदि मौजूद थे।













