ग्राम पंचायतों की वोटर सूचियों में सुधार हेतु विशेष मुहिम 19 मई से

कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, श्री मुक्तसर साहिब

श्री मुक्तसर साहिब, 16 मई:

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) सुरिंदर सिंह ढिल्लों ने जानकारी दी है कि राज्य चुनाव आयोग ने राज्य के डिप्टी कमिश्नरों-कम-ज़िला चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 15.10.2024 को हुई पिछली आम पंचायत चुनावों के दौरान उपयोग में लाई गई वोटर सूचियों को अपडेट किया जाए। नए योग्य वोटरों का पंजीकरण करने के लिए योग्यता तिथि 31.5.2025 निर्धारित की गई है। यह सुधार केवल उन वार्डों या ग्राम पंचायतों में किए जाएंगे, जहां खाली पदों के चलते अभी चुनाव होने हैं।

उन्होंने बताया कि इसके लिए वोट जोड़ने, हटाने या संशोधित करने की एक विशेष मुहिम चलाई जा रही है। यह मुहिम 19.5.2025 (सोमवार), 20.5.2025 (मंगलवार) और 21.5.2025 (बुधवार) को संबंधित वार्डों/ग्राम पंचायतों में चलाई जाएगी, जिनमें मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन की कार्रवाई की जाएगी।

एडीसी सुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सभी योग्य वोटरों से अपील की है कि जो लोग अपना नाम उन वार्डों/ग्राम पंचायतों की वोटर लिस्ट में दर्ज करवाना चाहते हैं, जहां चुनाव होने हैं, वे इस मौके पर ऐसा करवा सकते हैं। इसके साथ ही यदि किसी को आपत्ति दर्ज करवानी हो या कोई संशोधन करवाना हो, तो वह संबंधित निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी, यानी एस.डी.एम. के पास निर्धारित फार्म जमा करवा सकते हैं।