गढ़शंकर/होशियारपुर, 14 जनवरी 2026 Fact Recorder
Punjab Desk : माघी के पावन पर्व के अवसर पर पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं हलका गढ़शंकर के विधायक जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने ऐतिहासिक माघी मेले को समर्पित विशेष बसों को गढ़शंकर से श्री मुक्तसर साहिब के लिए औपचारिक रूप से रवाना किया।
इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने कहा कि माघी मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं और आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार द्वारा ये विशेष बसें चलाई गई हैं, ताकि यात्रियों को आसान, सुरक्षित और सुचारु परिवहन सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि माघी मेला पंजाब की धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो हमारी शहीदी परंपरा और इतिहास से जुड़ा हुआ है। हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां नतमस्तक होने आते हैं और उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है।
डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के विशेष प्रयासों से ये विशेष बस सेवाएं शुरू की गई हैं, जिससे यात्रियों को निजी वाहनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और सड़कों पर भीड़ भी कम होगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि समाज के हर वर्ग का व्यक्ति बिना किसी परेशानी के माघी मेले में शामिल हो सके।
उन्होंने पंजाब सरकार की जनहितैषी नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं में लगातार सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। माघी मेले के अवसर पर चलाई गई ये विशेष बसें भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
इस मौके पर डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने यात्रियों से अपील की कि यात्रा के दौरान अनुशासन और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें तथा प्रशासन का पूरा सहयोग करें। उन्होंने समस्त पंजाबवासियों को माघी के पावन त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि यह पर्व प्रदेश में खुशहाली, प्रगति और आपसी सद्भाव लेकर आए।













