स्पीकर संधवां ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, कोटकपूरा के मंदिरों में की अरदास

Speaker Sandhwan wishes Janmashtami, prayed in the temples of Kotkapura

जिला जनसंपर्क अधिकारी, फरीदकोट

कोटकपूरा,17 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk : पंजाब विधानसभा के स्पीकर श्री कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएँ और उपदेश हमेशा समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर उन्होंने समस्त पंजाबवासियों को शुभकामनाएं दीं और लोगों से सत्य, निस्वार्थ भाव और नेकी के मार्ग पर चलने की अपील की।

श्री संधवां देर रात कोटकपूरा के विभिन्न मंदिरों में पहुँचे, जहाँ उन्होंने सर्वजन हित के लिए अरदास की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने सदैव अधर्म के अंत और धर्म की स्थापना का संदेश दिया। आज के समय में भी हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है ताकि समाज से बुराइयों को दूर कर प्रेम, सत्य और न्याय का वातावरण बनाया जा सके।

उन्होंने आगे कहा कि उनकी जिम्मेदारी केवल राजनीतिक सेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि निस्वार्थ भाव से लोगों की भलाई करना ही उनका धर्म है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि समाज में समानता और भाईचारे की भावना को मज़बूत करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

जब स्पीकर श्री संधवां कोटकपूरा के मंदिरों में पहुँचे तो संगत ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को झूले में झुलाया और श्रद्धा के फूल अर्पित किए। इस मौके पर उन्होंने हिंदू समुदाय के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए आपसी एकता और धार्मिक सौहार्द को पंजाब की शक्ति बताया।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया और भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को धार्मिक उत्साह के साथ मनाया। पूरे दिन मंदिरों में भजन-कीर्तन गूंजते रहे और श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से अरदासें कीं।