कोटकपूरा, 14 जनवरी 2026 Fact Recorder
Punjab Desk : पंजाब विधानसभा के स्पीकर सरदार कुलतार सिंह संधवां ने लोहड़ी के पावन पर्व के अवसर पर कोटकपूरा में आयोजित विभिन्न सामाजिक एवं पारिवारिक समारोहों में शिरकत की।
इस दौरान स्पीकर संधवां सेतिया पैलेस, मोगा रोड, कोटकपूरा में आयोजित लोहड़ी समारोह में विशेष रूप से शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोहड़ी पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो आपसी भाईचारे, एकता और प्रेम का संदेश देता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने पारंपरिक त्योहारों को मिल-जुलकर मनाएं और सामाजिक सौहार्द को और मजबूत करें।
स्पीकर संधवां ने सिविल अस्पताल कोटकपूरा का भी दौरा किया, जहां उन्होंने मरीजों से मुलाकात कर लोहड़ी की खुशियां साझा कीं तथा उनकी सेहत के बारे में जानकारी लेते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इसके अलावा स्पीकर संधवां ने कोटकपूरा शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित लोहड़ी समारोहों में भी भाग लिया, जहां उन्होंने आम लोगों के साथ पर्व की खुशियां साझा कीं और सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर एम.सी. सरदार सिमरनजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।













