PSL | IPL के लिए क्रिकेटर ने पाकिस्तानी लीग छोड़ी: मुंबई ने अफ्रीकी खिलाड़ी बॉश को स्क्वॉड में शामिल किया, नाराज PCB ने कानूनी नोटिस भेजा

20/March/2025 Factrecorder 

साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश इस सीजन से IPL में डेब्यू कर सकते हैं।

साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलने के लिए पाकिस्तान की सुपर लीग छोड़ने का फैसला किया है। उन्हें मुंबई इंडियन ने इस सीजन के लिए अपने स्क्वॉड में शामिल किया है।बॉश के फैसले से नाराज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB ) ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। कॉर्बिन पर कॉन्ट्रैक्ट नियमों के उल्लंघन का आरोप है। PCB ने कॉर्बिन से कहा है कि वे अपने फैसले पर जवाब दें।

PCB नाराज, खिलाड़ियों के IPL जाने का डर

  • पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फ्रेंचाइजियों को और विदेशी खिलाड़ियों के PSL छोड़ने का डर सता रहा है।
  • फ्रेंचाइजियों का मानना है कि अगर बॉश पर PCB कोई कानूनी करवाई नहीं करता या सख्त कदम नहीं उठाता है तो भविष्य में और खिलाड़ी PSL के लिए साइन करने के बावजूद मौका मिलने पर IPL में जा सकते हैं।
  • कारण यह है कि IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। हर खिलाड़ी इसमें खेलना चाहता है। इसमें पैसे भी PSL की तुलना में ज्यादा मिलते हैं।
  • किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर उन खिलाड़ियों को IPL फ्रेंचाइजी में शामिल किया जाता है, जो ऑक्शन में नहीं बिके हैं। खिलाड़ी भी IPL को ही प्राथमिकता दे रहे हैं।
  • हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमाम उल हक ने कहा था कि सभी देशों के बोर्ड को अपने खिलाड़ियों को IPL में खेलने से रोकना चाहिए। उन्हें IPL में खेलने की मंजूरी नहीं देना चाहिए, क्योंकि BCCI अपने खिलाड़ियों को अन्य लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता है।

लिजाड विलियम्स का रिप्लेसमेंट होंगे बॉश

कॉर्बिन बॉश को 8 मार्च को मुंबई इंडियंस ने चोटिल खिलाड़ी लिजाड विलियम्स की जगह शामिल किया है। जिसके बाद कॉर्बिन बॉश ने PSL से हटने का फैसला किया। PSL और IPL एक साथ ही खेला जाएगा। IPL 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा, जबकि PSL 11 अप्रैल से 18 मई तक खेला जाना है। कॉर्बिन बॉश को जनवरी में हुए PSL ड्राफ्ट में पेशावर जल्मी ने डायमंड श्रेणी में सिलेक्ट किया था।कॉर्बिन बॉश तीन इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में वनडे डेब्यू किया था। दिसंबर में ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू भी किया था।

बॉश SA20 और CPL जैसे लीग में भी खेले

  • बॉश के पास SA20 और CPL जैसी लीग में खेलने का अनुभव है। वे SA20 में 3 टीमों से 14 मैच खेल चुके हैं। इनमें 13 विकेट लेने के साथ ही 78.94 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
  • CPL में 2 टीमों से 19 मैच खेलने का अनुभव है। इसमें 115.88 की स्ट्राइक से 321 रन बनाने के साथ ही 9 विकेट भी ले चुके हैं।
  • बॉश को 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने नाथन कल्टर के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था। हालांकि उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।

PCB ने PSL सीजन की तारीखें बदलीं

  • पहले PSL फरवरी-मार्च में खेला जाता था। PCB ने PSL का विंडो मार्च-अप्रैल में कर दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध हों और उन्हें साइन किया जा सके।
  • जनवरी- फरवरी में SA20, ILT20 और BPL जैसे लीग भी होते हैं। ऐसे में PSL को इन लीगों से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ती थी। कई विदेशी खिलाड़ी इन लीग में बिजी होने की वजह से PSL को कम तव्वजो देते थे।
  • PSL ड्राफ्ट को IPL मेगा ऑक्शन के बाद रखा गया था, ताकि विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में अधिक स्पष्टता हो। इस सीजन के लिए IPL नीलामी नवम्बर 2024 में हुई थी और PSL ड्राफ्ट जनवरी 2025 में हुआ था।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL के पूरे सीजन से उमरान मलिक बाहर:कोलकाता ने चेतन सकारिया को किया शामिल; पहले नेट बॉलर के तौर पर शामिल थे

स्पीड स्टार उमरान मलिक IPL के पूरे सीजन से चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। IPL 22 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी जगह लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया गया है।