06 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम अब उन सेलेब्स की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं, जो रियल एस्टेट से भारी कमाई कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और अक्षय कुमार की तरह सोनू निगम ने भी मुंबई की हाई-प्रोफाइल कमर्शियल प्रॉपर्टी को लीज पर देकर फिक्स मासिक इनकम का नया स्रोत बना लिया है.
मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, सांताक्रूज ईस्ट स्थित ‘ट्रेड सेंटर बीकेसी’ में उनकी 4,257 वर्ग फुट की प्रॉपर्टी को 5 साल के लिए लीज पर दिया गया है. यह डील 12.61 करोड़ रुपये की है और किराएदार की ओर से 90 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी दिया गया है.
कमाई का गणित बेहद दिलचस्प है:
पहले साल सोनू निगम को 19 लाख रुपये हर महीने किराया मिलेगा.
दूसरे साल किराया बढ़कर 20 लाख रुपये प्रतिमाह हो जाएगा.
तीसरे साल से हर साल 5% की नियमित बढ़ोतरी तय है.
पांचवें साल तक किराया 23.15 लाख रुपये प्रति माह पहुँच जाएगा.
ऐसे में सिर्फ एक प्रॉपर्टी से सोनू निगम अगले पांच वर्षों में करोड़ों की कमाई सुनिश्चित कर चुके हैं. यह सौदा साबित करता है कि स्मार्ट इनवेस्टमेंट सेलेब्स की आय का सबसे बड़ा स्तंभ बनता जा रहा है.













